News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बढ़ सकता है भ्रष्टाचार और हेराफेरी नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने संयुक्त राष्ट्र और इंटरपोल के साथ मिलकर प्रकाशित किए गए एक पेपर में खेल से जुड़े पेशेवर लोगों के वेतन में कटौती और भुगतान में देरी करने के खिलाफ आगाह किया है क्योंकि इससे कोविड-19 महामारी के बाद खेल गतिविधियां शुरू होने पर भ्रष्टाचार बढ़ सकता है। आईओसी, इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने ड्रग्स एवं अपराध पर संयुक्त रूप से प्रकाशित पेपर में जोर दिया कि महामारी के दौरान खेलों की अखंडता को सुरक्षित रखने की जरूरत है। पेपर के अनुसार, 'पेशेवर खिलाड़ियों के वेतन पर असर पड़ सकता है, जो भुगतान में कमी या देरी के कारण हो सकता है और आर्थिक स्थिति खेलों पर दबाव डालती है। ऐसे में भ्रष्ट और आपराधिक समूह इस स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं।' इसके मुताबिक, 'इसलिए सिफारिश की जाती है कि जहां तक संभव हो, उन लोगों का वेतन कम करने से बचने पर ध्यान रखा जाए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और काफी प्रभावित हैं और अगर जरूरी हो तो जहां तक संभव हो, इसे अस्थायी तौर पर किया जाए।'