News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजिजू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 2028 तक ओलम्पिक चैम्पियन तैयार करने के उद्देश्य से जल्द ही देश में जूनियर एथलीटों के लिए लक्ष्य ओलम्पिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) शुरू करेगी। रिजिजू ने 'फिट है तो हिट है फिट इंडिया' वेबिनार के दौरान इस बारे में घोषणा की। इस वेबिनार में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल, ओलम्पिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी भाग लिया। खेल मंत्री ने कहा कि यह हर भारतीय का सपना है और मैं इसे हकीकत में बदलना चाहता हूं। ओलम्पिक सबसे बड़ा खेल आयोजन है और जब पदक तालिका में भारत का नाम नहीं होता है तो काफी दुख होता है। उन्होंने कहा कि हमने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, हमने बड़ा आधार बनाया है। फिलहाल टॉप्स की योजना ओलंपिक में पदक की संभावना वाले सीनियर एथलीटों के लिए है, लेकिन हम जल्द ही जूनियर खिलाड़ियों के लिए भी टॉप्स योजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए 10 से 12 साल की प्रतिभा की पहचान कर उन्हें अपनाएगी। उन्होंने कहा कि हम उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेंगे और 2028 ओलंपिक तक उन्हें पदक की संभावनाओं के रूप में तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम क्षमता पहचान सकते है तो सरकार उन्हें संवारने में पूरा ध्यान रखेगी, ताकि वे 2024 पेरिस और 2028 लॉस एंजिल्स के लिए तैयार हो सके। अगर सरकार उन्हें अपने संरक्षण में रखेगी तो उनके माता-पिता को भी कोई चिंता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित ओलंपिक कार्य समिति की सिफारिशें आ गई हैं और सरकार उसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया में है। खेल मंत्री ने कहा, ''मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की तालिका में शीर्ष 10 में होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं खेल मंत्री बना था तो मैंने 2028 ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष 10 में जगह बनाना लक्ष्य रखा था। मैं पूरे यकीन के साथ कह रहा हूं कि इसे हासिल किया जा सकता है। इस वेबिनार में रीजिजू ने भारत के फिट होने पर जोर दिया और कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट सही मायनों में लोगों का अंदोलन बन गया है। इसका अंतिम मकसद भारत को फिट बनाना है। उन्होंने कहा कि यह सही तरीके से आगे बढ़ रहा है और 29 अगस्त को एक साल पूरा हो जाएगा। हमने इन एक वर्षों में काफी कुछ हासिल किया है।