News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्रिकेट जगत ने ‘महान क्रिकेटर’ और ‘थ्री डब्ल्यू’ में से एक रहे वीक्स को किया याद
ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित कई क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘महान क्रिकेटर’ और ‘बहुत अच्छा इंसान’ करार दिया। क्लाइड वाल्कॉट और फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर मशहूर ‘डब्ल्यू तिकड़ी’ के सदस्य वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘क्लाइड वाल्कॉट और फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर मशहूर ‘डब्ल्यू तिकड़ी’ के सदस्य वीक्स ने उस दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जब वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रभुत्व बढ़ रहा था।’
वीक्स ने अपने करियर में 48 टेस्ट मैच खेले जिसमें 58.61 की औसत से 4455 रन बनाये जिसमें 15 शतक शामिल हैं। उनके नाम पर लगातार पांच पारियों में शतक जमाने का अनोखा रिकार्ड है जो 1948 से अब भी बना हुआ है। उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ जमैका में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में 141 रन बनाने के बाद भारतीय दौरे में 128, 194, 162 और 101 रन बनाये। वह छठवीं पारी में शतक जमाने के करीब थे लेकिन मद्रास (अब चेन्नई) में खेले गये मैच में 90 रन पर आउट हो गये थे। वर्तमान क्रिकेटरों ने भी वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन से दुखी हूं। बारबाडोस में आईसीसी सम्मेलन के दौरान उनसे मिला था। उन्हें उनके मैच रेफरी रहते हुए हमारे बीच हुई बातचीत याद थी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना।’ पूर्व बल्लेबाजी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन के बारे में सुना। वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
वेस्टइंडीज क्रिकेट के संस्थापकों में से थे सर एवर्टन
वीक्स का जन्म बारबाडोस में 1925 में हुआ था। उन्होंने 1948 में इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने कहा, ‘मुझे कभी सर एवर्टन को बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका नहीं मिला लेकिन मुझे उनके बाद के वर्षों में उन्हें जानने का कुछ मौका मिला। मैंने पढ़कर और पुराने वीडियो देखकर उनके शानदार करियर के बारे में जाना। सर एवर्टन वेस्टइंडीज क्रिकेट के संस्थापकों में से थे। वह भद्रजन और बहुत अच्छे इंसान थे।’