News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जोहांसबर्ग। कोरोना वायरस महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीका में 18 जुलाई को क्रिकेट फिर मैदान पर लौटेगा, जब 24 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ 3 टीमों का टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह मैच पहले 27 जून को होना था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को ऐलान किया कि अब यह 18 जुलाई से खेला जाएगा, जो दिवंगत राष्ट्रपति नेलसन मंडेला का जन्मदिन भी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा, ‘यह मैच कराने के लिए नेलसन मंडेला दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था, क्योंकि इसका मुख्य मकसद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन इकट्ठा करना है।’ दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी के बाद सीधे प्रसारित होने वाला यह पहला खेल आयोजन होगा।
दर्शक नहीं होंगे मौजूद
‘थ्रीटी क्रिकेट’ कहे जा रहे इस मैच का आयोजन सेंचुरियन में होगा, लेकिन दर्शक मौजूद नहीं होंगे। आठ-आठ खिलाड़ियों की 3 टीमें होंगी, लेकिन मैच एक ही होगा। हर टीम को 12 ओवर मिलेंगे और बाकी दोनों टीमें 6-6 ओवर डालेंगी। टीमों के कप्तान क्विंटोन डिकॉक, एबी डिविलियर्स और कैगिसो रबाडा होंगे।