News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। पिछले 6 महीने से रिंग से दूर भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अगले 3 महीने में रिंग में उतरने की उम्मीद है। अमेरिका में उनके प्रमोटर ने मुकाबले शुरू कर दिये हैं। बॉब एरम के टॉप रैंक प्रमोशंस के साथ 2018 में करार करने वाले विजेंदर ने आखिरी मुकाबला नवंबर 2019 में खेला था, जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामू को मात देकर पेशेवर सर्किट पर अपना अपराजेय रिकार्ड कायम रखा था ।
बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने बताया कि टॉप रैंक से उनकी बात हुई है और अक्तूबर तक वह रिंग में लौट आएंगे। उन्होंने कहा,‘यह भारत के बाहर ही होगा, क्योंकि यहां तब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण लगी पाबंदियां खत्म होने की उम्मीद कम है। उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीने में रिंग में फिर उतरूंगा।’ कोरोना महामारी से बदलते परिदृश्य पर उन्होंने कहा कि कुछ समय तक दर्शकों को बिल्कुल दूर रखना चाहिये।