News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों बोर्ड की सहमति से स्थगित कर दी गई। तीन मैचों की शृंखला अगस्त में खेली जानी थी, लेकिन आस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नये मामले सामने आ रहे हैं। यहां 7500 से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि उनमें से 7000 ठीक हो चुके हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, ‘दोनों बोर्ड ने मिलकर शृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’ आस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में रहना अनिवार्य है। जिम्बाब्वे की टीम आखिरी बार 2003-04 में आस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी।