News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि 6 क्रिकेटरों के कोरोना वायरस जांच के दूसरे नतीजे नेगेटिव आये हैं और वे टीम के साथ इंगलैंड में जुड़ सकते हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज फखर जमां, हरफनमौला मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। इनका तीन दिन के भीतर दूसरी बार कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था। पीसीबी ने बताया कि सोमवार को इनकी दोबारा जांच हुई। अब क्रिकेट बोर्ड इनके इंगलैंड जाने का इंतजाम करेगा। पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम रविवार को इंगलैंड रवाना हो गई जहां उसे अगस्त और सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने है। टीम वोर्सेस्टरशर में है, जहां वह 13 जुलाई तक पृथकवास में रहेगी।