News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। इंगलैंड के कप्तान जो रूट ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने का फैसला किया है जिससे अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में उनका खेलने की संभावना काफी कम है। रूट की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार टीम का नेतृत्व करेंगे। तीन टेस्ट मैचों की इस शृंखला का पहला मैच साउथम्प्टन में 8 जुलाई से खेला जाएगा और रूट की पत्नी इसी तारीख के आसपास मां बनने वाली है। रूट ने भी कप्तानी के लिए स्टोक्स का समर्थन करते हुए कहा कि वह ‘नैसर्गिक कप्तान’ है। रूट ने कहा,‘वह हमारे लिए शानदार काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ रूट का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिनों तक पृथकवास में रहना होगा।