News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। ओलंपिक से एक साल पहले 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों की मान्यता रद्द करने से चिंतित अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने खेल मंत्रालय से अटार्नी जनरल (एजी) नियुक्त करने और दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में तुरंत अपील करने का अनुरोध किया। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की सालाना अस्थायी मान्यता वापस ले ली जिसने उसे अगले आदेश तक यथास्थिति बनाये रखने को कहा था। खेल मंत्री किरेन रिजिजू को लिखे पत्र में मल्होत्रा ने कहा कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब खेल जगत कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इसके भारतीय खिलाड़ियों की अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर विपरीत असर पड़ सकता है।