News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने कहा है कि कप्तान रानी और उपकप्तान सविता ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान ढाई महीने से अधिक समय बेंगलुरू के साइ सेंटर में रहने के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बनाये रखा । भारतीय महिला टीम की सबसे युवा सदस्यों में से एक लालरेम्सियामी ने कहा,‘‘टीम में रानी या सविता जैसे सीनिया नहीं होते तो हमारे लिये इतने दिन होस्टल के कमरे में बिताना कठिन होता।
उन्होंने हमारा मनोबल बनाये रखा ।’’ मिजोरम की इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ सबसे पहले जब मार्च में लॉकडाउन शुरू हुआ तो हमें हालात की गंभीरता समझ में ही नहीं आई लेकिन हमने नियमों का कड़ाई से पालन किया । इसके बाद टीम डॉक्टरों में से एक ने हमें महामारी के बारे में बताया और तब हमें पता चला कि यह कितना गंभीर मसला है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सीनियर खिलाड़ियों ने भी हमसे बात करके पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है । उन्होंने हमें घर की कमी महसूस नहीं होने दी । वे हमें भारतीय टीम के साथ अपने अनुभव और रियो ओलंपिक के अनुभव बताते रहते थे जिससे हमें ओलंपिक खेलने की प्रेरणा मिली ।’’ हॉकी इंडिया से एक महीने का ब्रेक मिलने के बाद लालरेम्सियामी इस समय अपने शहर कोलासिब में संस्थागत पृथकवास में है । उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैने सोचा कि नहीं जाऊं क्योंकि मिजोरम में 21 दिन का पृथकवास अनिवार्य है लेकिन मैं चार महीने से अपनी मां और परिवार से नहीं मिली हूं और एक बार जुलाई में बेंगलुरू जाने के बाद फोकस बस हॉकी पर रहेगा ।