News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साउथम्पटन, 27 जून (एजेंसी)इंगलैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास ‘घातक’ गेंदबाजी आक्रमण है और 8 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की शृंखला के लिए उनकी टीम को अच्छी तैयारी करनी होगी। इंग्लैंड को पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
साउथम्पटन के एजेस बाउल से शुरु होने वाली विजडन ट्रॉफी शृंखला को अपने पास बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज की टीम अपने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा करेगी। रूट ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘हमें वेस्टइंडीज की मजबूती के बारे में पता है।’ उन्होंने कहा, ‘जो चीज उन्हें खास बनाती है वह है उनका घातक गेंदबाजी आक्रमण। यह जरूरी है कि हम अच्छी तरह तैयारी करें।’ अपने प्रतिद्वंद्वी कप्तान जेसन होल्डर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक है।’