News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल विभाग को अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल 2021 के लिए भारत की 35 सदस्यीय सम्भावित टीम में चुनी गई राज्य की 12 खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने खेल विभाग की सचिव पूजा सिंघल को खिलाड़ियों के लिए उच्चस्तरीय आवास और उचित भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
सिंघल ने कहा कि खेल विभाग ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। भारत अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करेगा। पहले यह टूर्नामेंट इस साल नवंबर में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बदले हुए नाम से इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक होगा। इससे पहले यह टूर्नामेंट 'फीफा यू-17 महिला विश्व कप भारत 2020' के नाम से जाना जा रहा था। टूर्नामेंट में 16 टीमें 32 मैच खेंलेगी। इन मैचों का आयोजन देश के पांच शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में किया जाएगा, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पिछले महीने मई में फीफा परिषद के ब्यूरो द्वारा नई तारीखों की घोषणा करने के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा वहीं, इसका फाइनल सात मार्च को नवी मुंबई में होगा।