News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हेग। नीदरलैंड की रक्षा मंत्री ऐंक बिजलेवल ने दुनिया को योग का ‘शानदार तोहफा’ देने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में आंतरिक शांति महत्वपूर्ण है और संतुलन बनाने में योग मददगार होता है। नीदरलैंड की रक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत की। दूतावास द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया, ‘मंत्री ने दुनिया को योग का अद्भुत उपहार देने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया।’ उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से डच सैन्य बलों के प्रशिक्षण में योग भी शामिल रहा है और इसके लिए 130 प्रशिक्षक भी हैं। दूतावास के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनलों के अलावा वेबसाइट पर 1,45,000 लोगों ने कार्यक्रम को देखा।