News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने देशवासियों से 23 जून को ओलम्पिक दिवस मनाने का अनुरोध किया। 1948 के बाद हर साल 23 जून को ओलम्पिक दिवस मनाया जाता है। बत्रा ने कहा कि भारत को खेल देखने वाले राष्ट्र से खेल में भाग लेने वाले राष्ट्र का सफर तय करने के लिए इस तरह के मील के पत्थर को याद करने की जरूरत है। ओलंपिक चैनल ने अपनी वेबसाइट पर बत्रा के हवाले से कहा कि भारत को एक खेल देखने वाले राष्ट्र से अधिक सक्रिय खेल में भाग लेने वाले राष्ट्र की यात्रा पर ले जाने का यह एक तरीका है। इस मील के पत्थर को इस तरह से याद करना है कि ओलंपिक समुदाय के आसपास के लोग अपनी पसंद का कोई भी खेल खेलने के लिए प्रेरित हों। बत्रा ने देश के ओलम्पिक पदक विजेताओं, ओलम्पियनों और राष्ट्रीय खेल महासंघों से 23 जून को ओलम्पिक दिवस मनाने में अगुवाई करने का अनुरोध किया। बत्रा ने एक बयान में कहा कि मैं भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं और ओलंपियनों से समारोहों की अगुवाई करने का आग्रह करता हूं। मुझे यकीन है कि ओलंपिक खेलों के राष्ट्रीय खेल महासंघ और राज्य ओलंपिक संघ भी अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इसके लिए प्रेरित करेंगे। ओलम्पिक रजत पदक विजेता और विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट 23 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी।