News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले हैं। अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं गुरुवार से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था। मैंने जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह।’ पाक के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं।