News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने घोषणा की कि इनकी शुरूआत में एक दिन की देरी होगी जिससे ये 28 जुलाई 2022 से शुरू होंगे। इस बदलाव से खिलाड़ियों को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद उबरने का अतिरिक्त समय मिल जायेगा और इससे ये यूएफा महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के दिन भी शुरू नहीं होंगे। राष्ट्रमंडल एथलेटिक्स महासंघ (सीजीएफ) कार्यकारी बोर्ड ने 2022 खेलों में इस मामूली बदलाव को मंजूरी दे दी जिससे इनका आयोजन अब 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जायेगा। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अमेरिका के ओरेगोन में 15 से 24 जुलाई तक होगी और यूएफा महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप इंगलैंड में 6 से 31 जुलाई तक खेली जायेगी। दोनों चैम्पियनशिप पहले 2021 में आयोजित की जानी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक के कार्यक्रम में बदलाव के बाद इन्हें 2022 तक स्थगित कर दिया गया।