News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी जब लय में होती है तो विरोधी टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद साधारण नजर आता है और ऐसे ही एक मौके पर आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच इतने बेताब हो गए कि उन्होंने इन दोनों को आउट करने के लिए अंपायर से सलाह मांग ली थी। जिस अंपायर से सलाह मांगी गई वह इंगलैंड के माइकल गॉ थे और उन्होंने फिंच से कहा था कि इसका तरीको तुम्हें खुद ढूंढना होगा। गॉ ने बताया, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़ी साझेदारी कर चुके थे। मैं स्क्वायर लेग पर आरोन फिंच के करीब खड़ा था और मैच के दौरान उन्होंने मेरे से कहा कि इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना अविश्वसनीय है। इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं उन्हें कैसी गेंदबाजी करता। मैंने उन्हें देखा और कहा- मैं जो काम कर रहा हूं उसमें खुश हूं। आपको जो करना है वह आप सोचिए।’ गॉ संभवत: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल जनवारी में बेंगलुरु में हुए वनडे की बात कर रहे थे जिसमें कोहली (89) और रोहित (119) ने 137 रन की साझेदारी की थी।