News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली (एजेंसी) : भारतीय बधिर क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में 19 से 29 अक्तूबर 2021 तक होने वाले डीआईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप में भाग लेगी। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के तहत आने वाली भारतीय टीम को बधिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी), दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय टीम के टी20 और वनडे में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह न्योता दिया गया है।