News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोलकाता। दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने सोमवार को घोषणा की कि वे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लॉकडाउन में मिली राहत के तहत 15 जून से सदस्यों और समर्थकों के लिए क्लब टेंट खोलेंगे। बागान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘मोहन बागान एथलेटिक क्लब टेंट लॉकडाउन के बाद 15 जून से सदस्यों/समर्थकों के लिए खुलेगा।’
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता एटीके के साथ विलय के बाद गत आईलीग चैंपियन बागान की जर्सी और लोगो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन क्लब ने कहा है कि वे चैंपियनशिप से जुड़ी पोशाक और अन्य सामान 16 जून से बेचेंगे।