News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुक्केबाजों के लिये ऑनलाइन क्लास आयोजित करने के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अपने ‘ई-पाठशाला’ कार्यक्रम में जूनियर खिलाड़ियों के माता-पिता को भी शामिल किया है।
(बीएफआई) सरकार के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत मुक्केबाजों की अगली पीढ़ी और उनके माता पिता को शिक्षित कर रहा है। एक महीना पूरा होने के बाद खेल मंत्री किरेन रीजीजू, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान, बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह और 6 बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम युवा सितारों के साथ ऑनलाइन बातचीत के लिये मौजूद थे। इस सत्र में भारत के सुदूर इलाकों से 500 से ज्यादा मुक्केबाज मौजूद थे।