News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डबलिन। आयरलैंड के पेशेवर ‘मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट’ और मुक्केबाज कोनोर मैकग्रेगोर ने 4 साल में तीसरी बार संन्यास की घोषणा की। दो वर्गों के इस पूर्व यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) चैम्पियन ने वर्ष 2016 और 2019 में भी संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन रविवार को सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने तीसरी बार संन्यास की घोषणा करते हुए खुद की और अपनी मां की फोटो भी लगायी।
मैकग्रगोर ने लिखा,‘मैंने फाइटिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है। इतनी शानदार यादों के लिये आप सभी का शुक्रिया। शानदार सफर रहा।’ 31 साल के इस सुपरस्टार ने जनवरी में यूएफसी 246 में डोनाल्ड ‘काओबॉय’ सेरोन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले से संन्यास की दूसरी घोषणा के बाद वापसी की थी।