News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के भारत को दी है। यह फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति की बैठक में लिया गया। फरवरी में समिति ने भारत को मेजबान बनाने की सिफारिश की थी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को लिखे पत्र में एएफसी के महासचिव दाटो विंडसर जॉन ने लिखा, ‘समिति ने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी के अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल को सौंपे हैं।’ महासंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘मुझे एशियाई फुटबॉल परिसंघ का शुक्रिया करना होगा, जिसने हमें 2022 में एएफसी महिला एशिया कप की मेजबानी के लिये उचित समझा।’