News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण वीके. सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाइम एचीवमेंट एवं स्व.प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार के लिए आवेदकों द्वारा आनलाइन आवेदन mis.dsywmp.gov.in/anudan/default2.aspx अथवा dsywmp.gov.in विभागीय बेबसाइट पर किए जा सकेंगे। इसमें आवेदक की व्यक्तिगत एवं खेल उपलब्धियों की जानकारी की प्रविष्टि की जाएगी। इसके बाद आनलाइन आवेदन की रसीद जनरेट होगी जिसके प्रिन्ट आउट के साथ आवेदक को आवेदन में उल्लेखित खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर संबंधित संभागीय/ जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय में 30 जून, 2020 तक जमा कराना होगा। वर्ष 2020 के शिखर खेल अलंकरण पुरस्कारों हेतु आवेदन संबंधी जानकारी का अपने-अपने जिलों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।