News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों पर लगी रोक के 2 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी शनिवार काे डारविन में एक टी20 टूर्नामेंट के जरिये होने जा रही है। सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड राबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी, जो 6 से 8 जून तक खेला जाएगा।
इसमें मैदान पर 500 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। डारविन में 21 मई के बाद से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।कोरोना महामारी से पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से क्रिकेट दुनिया भर में बंद है।