News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद के लिए दो करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपा। विभिन्न खेल महासंघों ने कोरोना से लड़ाई के लिए यह राशि एकत्र की थी जिसे आईओए के महासचिव मेहता ने गुरूवार को खेल मंत्री को सौंपा। मेहता के साथ आईओए की कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
खेल मंत्री ने आईओए को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आईओए का आभारी हूं कि उसने कोरोना के खिलाफ देश की जंग में राष्ट्रीय खेल महासंघों की तरफ से दो करोड़ का चेक पीएम केयर्स फंड के लिए दिया है। मुझे ख़ुशी है कि इस संकट की घड़ी में खेल समुदाय ने एकजुट होकर यह मदद की है।