News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अटकलों काे विराम देते हुए बृस्पतिवार को कहा कि भारतीय टीम अक्टूबर से जनवरी के बीच टी20, टेस्ट और वनडे शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। सीए ने कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने के बाद अपना गर्मियों का 6 महीने का कार्यक्रम घोषित किया है, जो 9 अगस्त से जिम्बाब्वे के दौरे से शुरू होगा। सीए ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया कि भारतीय टीम टी20 शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इसकी शुरुआत 11 अक्तूबर को ब्रिसबेन से होगी। इसके बाद 14 अक्तूबर (कैनबरा) और 17 अक्टूबर (एडीलेड) को मैच खेले जाएंगे। सीए के अनुसार भारतीय टीम फिर 4 टेस्ट मैच की शृंखला के लिए वहां जाएगी, जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर से ब्रिसबेन में होगी। भारत एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक एक डे-नाइट टेस्ट भी खेलेगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे शृंखला 12 जनवरी को पर्थ में मैच से शुरू होगी। भारतीय महिला टीम भी जनवरी में वनडे शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। रिपोर्टों के अनुसार सीए को भारत के इस दौरे से 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई होगी। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा, ‘हमारे नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियां कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव दिखा सकती हैं, पर हम खेलने के लिए सब कुछ करेंगे।’
टी20 शृंख्ला
पहला टी20 : 11 अक्तूबर, ब्रिसबेन दूसरा टी20 : 14 अक्तूबर, कैनबरा तीसरा टी20 : 17 अक्तूबर, एडीलेड
टेस्ट शृंखला पहला टेस्ट : 3-7 दिसंबर, ब्रिसबेन डे-नाइट टेस्ट : 11-15 दिसंबर, एडीलेड तीसरा टेस्ट : 26-30 दिसंबर, एमसीजी चौथा टेस्ट : 3 से 7 जनवरी, एससीजी
वनडे शृंखला पहला वनडे : 12 जनवरी, पर्थ दूसरा वनडे : 15 जनवरी, एमसीजी तीसरा वनडे : 17 जनवरी, एससीजी