News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने बुधवार को कहा कि अगर कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित होता है, तो अक्तूबर में आईपीएल का आयोजन करना सही रहेगा। कमिन्स ने कहा, ‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग उस टूर्नामेंट को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी।’ कमिन्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।