News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि
नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को कहा कि 46 जाने-माने खिलाड़ियों को पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के प्रतिष्ठित डिप्लोमा कोचिंग कोर्स में सीधे प्रवेश मिलेगा। नयी दाखिला नीति के तहत सीटों की संख्या में इजाफा किया गया है, जबकि परीक्षा की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस नीति को एनआईएस की शैक्षिक परिषद ने स्वीकृति दी है और संबंधित हितधारकों से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई है। साई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘प्रस्ताव दिया गया है कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले या विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले या एशिया/राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले जाने-माने खिलाड़ियों को इस पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा।’ पात्रता नियमों में बदलाव करते हुए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता को अब 10वीं कर दिया गया है, जबकि पहले आवेदन के लिए स्नातक तक की शिक्षा अनिवार्य थी। साई ने कहा, ‘पहली बार पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी। विभिन्न खेलों के पुनर्गठन और देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीटों की संख्या 566 से बढ़ाकर 725 कर दी गयी है।’ एनआईएस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कोचिंग डिग्री के लिए न्यूनतम आयु पहले के 23 साल की तुलना में अब 21 साल होगी।