News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चंडीगढ़। हॉकी के महान खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर क्रिकेट के भी करीब थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से एक बार को कहा था कि आपकी जीत से मेरी सेहत बेहतर होती है। धोनी से उनकी मुलाकात 4 साल पहले हुई थी, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टी20 मुकाबले से पहले मोहाली के पीसीए स्टेडियम में थी। बलबीर मैच से पहले टीम को शुभकामनाएं देना चाहते थे। धोनी ने उन्हें धन्यवाद दिया और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया था, ‘आपकी जीत से मेरी सेहत बेहतर होती है।’ उस समय 92 साल के बलबीर सिंह ने कहा था, ‘मैं टीम को तीसरा विश्व खिताब जीतने और स्वर्णिम हैट्रिक पूरी करने की शुभकामना देने आया हूं।’