News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें चेतेश्वर पुजारा की काबिलियत के बारे में पता है और उन्हें इस साल घरेलू शृंखला में उनकी पारी को सस्ते में समेटने का ‘तरीका ढूढ़ना’ होगा। पुजारा 2018-19 के दौरे पर शानदार लय में थे। कमिंस को यह अच्छे से याद है कि उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने टेस्ट शृंखला 2-1 से अपने नाम की थी। पुजारा ने उस शृंखला में 74.42 की औसत से 521 रन बनाये थे जिसमें में 3 शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल था।
कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘उसने उस (2018-19) शृंखला में भारत के लिए रनों का अंबार लगाया था। वह ऐसे खिलाड़ियों में है, जो क्रीज पर पैर जमाने के लिए समय लेता है और उन पर दबाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।’ उन्होंने कहा, ‘उसने जिस तरह पिछली बार बल्लेबाजी की उसे रोकने का हमें तरीका ढूंढ़ना होगा। पिच से हालांकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। कमिंस को उम्मीद है कि इस बार हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे।