News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सियोल। दक्षिण कोरिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों की खाली जगह भरने के लिए दर्शक सीटों पर सेक्स डॉल बैठाने को लेकर वहां के एक क्लब पर जुर्माना लगाया गया है। दक्षिण कोरिया की के लीग ने बुधवार को कहा कि उसकी अनुशासन समिति ने एफसी सियोल पर 10 करोड़ वोन (81,454 डॉलर) का जुर्माना लगाया है, क्योंकि क्लब ने रविवार के मैच में दर्शक सीटों पर पुतले बैठाने के बजाय सेक्स डॉल बैठा दी थीं।
कोरोना के कारण दुनिया में कई जगह फुटबॉल मुकाबले शुरू हुए हैं, लेकिन दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद आखिरकार कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) के मैच बिना दर्शकों के फिर से शुरू हुए हैं।
के लीग ने एक बयान में कहा कि क्लब की इस हरकत से महिला प्रशंसकों और परिवारों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और आगे इस तरह की घटना को रोकने लिए क्लब पर जुर्माना लगाया जाता है। क्लब ने इस हरकत के लिए सोमवार को माफी मांग ली थी, लेकिन कहा था कि उसे पता नहीं था कि उसने जो पुतले लगाए हैं वे सेक्स डॉल हैं।
एफसी सियोल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, “हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं। हमें बेहद खेद है। हमारा इरादा इस कठिन समय में दिल हल्का करने के लिए कुछ करने का था। हम इस बात पर पूरा विचार करेंगे कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है।”
बता दें कि 17 मई को हुए मैच के दौरान क्लब ने अपने घरेलू मैदान की दर्शक दीर्घाओं को मानवीय पुतलों से भरकर समर्थकों की भारी भीड़ होने का अहसास अपने खिलाड़ियों को देने की कोशिश की। लेकिन यह पाया गया कि इनमें से कई पुतले वास्तव में सेक्स डॉल्स हैं। इनमें से 30 डॉल्स स्टेडियम में थे, जिसमें से 28 महिला और दो पुरुष पुतले थे।