News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेलिंगटन, (एजेंसी)। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट को हो रहे वित्तीय नुकसान से निपटने के लिए खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में खेलने का अभ्यस्त होना पड़ेगा। भारत के अलावा दुनियाभर में क्रिकेट की आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण रखने वाले इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड को डर है कि मैचों के रद्द होने के कारण राजस्व में कमी से उन्हें गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। शीर्ष स्तर के क्रिकेट के जल्द वापसी के आसार नहीं है और अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में है। नीशाम ने कहा, ‘अगर स्थिति यही रही तो क्रिकेट खेलने का एकमात्र तरीका है कि स्टेडियम में दर्शकों के बिना इसका आयोजन हो। खिलाड़ियों को इसके मुताबिक ढलना होगा।’