News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हरफनमौला युवराज सिंह, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर एक चुनौती देकर बुरी से तरह फंस गये। युवराज ने बल्ले को आड़ा करके गेंद को लगातार मारते हुए ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और तेंदुलकर के साथ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को ऐसा करने की चुनौती दी। मास्टर ब्लास्टर ने इस चुनौती को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि आंखों पर काली पट्टी बांध कर इसे आराम से पूरा किया। इस चुनौती को करते हुए वह कह रह रहे थे, ‘युवी, तुमने मुझे बहुत आसान विकल्प दिया था, इसलिए मैं तुम्हें थोड़ा मुश्किल विकल्प दे रहा हूं। इसे मेरे लिए करके दिखाओ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें वापस चुनौती दे रहा हूं लेकिन ऐसी पट्टी को लगाकर करना।’ तेंदुलकर के इस कारनामें से युवराज चौक गये।