News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ह्यूस्टन, (एजेंसी)। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) में अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी रहे बॉब वाटसन का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। वाटसन ने ह्यूस्टन एस्ट्रोज के साथ 14 सत्र तक मेजर लीग खेली थी। इस क्लब ने गुरुवार की रात को उनके निधन की घोषणा की।
वाटसन बाद में विश्व सीरीज जीतने वाले पहले अश्वेत महाप्रबंधक बने थे। उन्होंने 1996 में न्यूयार्क यांकीज के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्हें दो बार ऑल स्टार टीम में भी चुना गया था। ‘द बुल’ के नाम से मशहूर वाटसन ने 1973 और 1975 में ऑल स्टार टीम में जगह बनायी थी। उनके नाम पर मेजर लीग इतिहास का 10,00000वां रन बनाने की उपलब्धि भी है। उन्होंने चार मार्च 1975 को सैन फ्रांसिस्को जाइंट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।