News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कराची। अपने जमाने के तूफानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ट्रोल किये जाने के बाद इस सर्वोच्च संस्था पर तटस्थता से नाता तोड़ने का आरोप लगाया। अख्तर ने दावा किया था कि वह आॅस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ को 3 खतरनाक बाउंसर करने के बाद चौथी गेंद पर आउट कर सकते हैं। इसके बाद आईसीसी ने बास्केटबॉल स्टार माइकल जोर्डन की तस्वीरों का उपयोग करके इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ट्रोल किया।
इस पर शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, ‘एक प्रतीकात्मक ट्वीट, किस तरह से आईसीसी ने तटस्थता से नाता तोड़ दिया। असल में इस तरह से वहां कामकाज चलता है।’ दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर ने इसके बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसका कैप्शन था, ‘प्रिय आईसीसी नया मीम या इमोजी ढूंढो। माफ करना मुझे कोई नहीं मिला, मुझे केवल कुछ असली वीडियो मिले।’