News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंडियान प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का राजस्थान रॉयल्स का विचार खारिज करते हुए कहा है कि इससे यह टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली (घरेलू टी20) टूर्नामेंट की तरह रह जाएगा।
कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के एक सूत्र ने कहा, ‘सीएसके सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के आयोजन का इच्छुक नहीं है। उम्मीद करते हैं कि इस साल के आखिर में आईपीएल का आयोजन होगा।’पिछले महीने, राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर ने कहा था कि हमारे पास खिलाड़ियों को चुनने का काफी विकल्प है, आईपीएल सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ होना ही बेहतर है।