News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय स्कूल खेल महासंघ सूची से बाहर
खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने सोमवार को 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को इस साल सितम्बर तक मान्यता दे दी है। भारतीय पैरालम्पिक समिति और भारतीय स्कूल खेल महासंघ को इस सूची से बाहर रखा गया है। खेल मंत्रालय के इस निर्णय से भारतीय ओलम्पिक संघ की पेशानियों बल पड़ गया है। मंत्रालय ने अखिल भारतीय कैरम महासंघ को नये सिरे से मान्यता दी है।
भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई), भारतीय नौकायन महासंघ और भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) को फिर से मान्यता नहीं दी गई है। पीसीआई और आरएफआई को राष्ट्रीय खेल संहिता के उल्लंघन के लिये निलंबित किया गया था, जबकि सुशील कुमार की अगुआई वाले एसजीएफआई की कुप्रबंधन के कारण मान्यता रद्द कर दी गयी थी।
एनएसएफ को आमतौर पर साल के आखिर तक मान्यता दी जाती है, लेकिन इस बार मंत्रालय ने केवल इस साल सितम्बर तक मान्यता दी है। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस पर सवाल उठाया। बत्रा ने कहा कि सितम्बर 2020 तक ही क्यों और दिसम्बर 2020 तक क्यों नहीं? खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगने पर जवाब नहीं दिया। छोटे स्तर के खेल महासंघों के लिये मंत्रालय की मान्यता काफी मायने रखती है, क्योंकि वे अपने दैनिक खर्चों के लिये सरकार से मिलने वाले वार्षिक अनुदान पर निर्भर होते हैं।