News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मलिक ने सक्रिय खेलों से संन्यास ले लिया है और उन्होंने यह फैसला इस साल की शुरुआत में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष बनने से पहले कर लिया था। हालांकि, दीपा ने इसका खुलासा सोमवार को किया। रियो पैरालंपिक खेल 2016 की गोला फेंक की एफ 53 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा को दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर फरवरी में हुए चुनाव मे पीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था। खेल मंत्रालय ने पीसीआई को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। दीपा ने कहा कि किसने कहा कि मैंने आज संन्यास लेने की घोषणा की? नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पिछले साल सितंबर में ही मैंने संन्यास ले लिया था, लेकिन मैंने सार्वजनिक घोषणा नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास से संबंधित पत्र पिछले साल सितंबर में पीसीआई को सौंपा था, जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद मैंने चुनाव जीता तथा अध्यक्ष बनी।