News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेरिस, (एजेंसी)। फ्रांस टेनिस महासंघ (एफएफटी) के प्रमुख बर्नार्ड गुइडिसेली ने रविवार को स्वीकार किया कि स्थगित हो चुके फ्रेंच ओपन का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा सकता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन को 4 महीने के लिए टाला गया है। गुइडिसेली ने कहा कि उन्होंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि एफएफटी को क्ले कोर्ट पर 24 मई से 7 जून तक होने वाले इस ग्रैंडस्लैम को एकतरफा फैसला करते हुए 20 सितंबर से 4 अक्तूबर तक स्थगित करने का कोई खेद नहीं है। गुइडिसेली ने ‘जर्नल डि डिमांशे’ से कहा, ‘हमने किसी विकल्प को खारिज नहीं किया है। टूर्नामेंट स्टेडियम में होगा और टीवी स्क्रीन पर देखा जाएगा।’ उन्होंने कहा,‘दुनिया भर में करोड़ों लोग इंतजार कर रहे हैं।’ कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लगभग सभी टेनिस टूर्नामेंट मार्च के मध्य से ठप्प पड़े हैं और 13 जुलाई से पहले दोबारा शुरू नहीं होंगे।