News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल्ली, (एजेंसी)। भारत की शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा में अपने घर में ‘मैनुअल’ मशीन की जगह नयी इलेक्ट्राॅनिक टारगेट मशीन लगवायी है क्योंकि वह बार-बार खराब हो रही थी जिससे उनकी ओलंपिक की तैयारियों में रुकावट आ रही थी। मनु ने हरियाणा में अपने गोरिया गांव से बताया कि इलेक्ट्राॅनिक टारगेट सिस्टम उनकी ट्रेनिंग के लिये निश्चित रूप से काफी फायदेमंद होगा। भाकर ने भारतीय खेल प्राधिकरण और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें जल्दी से मशीन दिलवाने में मदद की जो राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद उनके घर में पहुंच गयी। 18 वर्ष की इस निशानेबाज ने कहा, ‘‘पुरानी मशीन से मुझे काफी समस्या हो रही थी क्योंकि यह ‘मैनुअल’ थी। इसका धागा निकल आता था और फिर यह बार बार टूट जाता था।’