News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टोक्यो, (एजेंसी)। विश्व तैराकी चैंपियनशिप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इसका आयोजन जापान के फुकुओका शहर में 13 से 29 मई 2022 के बीच होगा। विश्व तैराकी की संचालन संस्था फिना ने सोमवार को यह जानकारी दी। टोक्यो ओलंपिक के 2021 तक स्थगित होने के बाद विश्व तैराकी चैंपियनशिप की तारीखों को भी एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। विश्व तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन इससे पहले 16 जुलाई से एक अगस्त 2021 तक होना था, लेकिन अब इसकी तारीख ओलंपिक की नयी तारीखों से टकरा रही थी। फिना के अध्यक्ष जूलियो मेगलियोन ने कहा कि अभूतपूर्व अनिश्चितता के समय फिना को उम्मीद है कि तारीखों की घोषणा से सभी संबंधित हितधारकों को योजना बनाने में सहायता मिलेगी। नयी तारीखों के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक अब 23 जुलाई 2021 को शुरू होंगे। इसके बाद पैरालंपिक खेल होंगे, जो 24 अगस्त से खेले जाएंगे।