News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई, (एजेंसी)। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) का कामकाज देख रही पांच सदस्यीय समिति ने बुधवार को सचिव विजय देशपांडे पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। समिति के सचिव और समन्वयक नरेश शर्मा ने कहा, ‘(अध्यक्ष) पी आर वेंकटरामा राजा, देशपांडे और किशोर बांडेकर के खिलाफ एआईसीएफ लेटरहेड, वेबसाइट या एआईसीएफ के किसी भी अन्य कानूनी दस्तावेज का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश गया है।
यह फैसला 22 अप्रैल को आमसभा की ऑनलाइन बैठक में किया गया था। इसके बावजूद देशपांडे ने खुद को सचिव बताकर एआईसीएफ के लेटरहेड का उपयोग किया और मीडिया में फिर से गलत सूचनाएं दी।’ इससे पहले देशपांडे ने 22 अप्रैल की बैठक को गैरकानूनी करार दिया था। शर्मा ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि 23 राज्य संघों ने ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया।