News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेरिस, (एजेंसी)। फ्रांसीसी फुटबाॅल लीग ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अस्पतालों और चिकित्सा स्टाफ के लिए धन जुटाने में मदद को अनोखी तरह की लॉटरी शुरू की है। फुटबाॅल प्रेमियों को ‘वायरस के खिलाफ हम सब एक हैं’ अभियान में 5 यूरो दान करने होंगे और इसके बदले में उनके पास दिग्गज फुटबाॅलरों के हस्ताक्षर वाली जर्सी जीतने का मौका होगा। फ्रांसीसी चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन की जर्सी पर काइलन मबापे और एडिसन कवानी ने हस्ताक्षर किये हैं। फ्रांस को 2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिमित्री पायेट ने मार्सेली की जर्सी पर हस्ताक्षर किये हैं, जबकि लियोन की जर्सी पर होसेम आओर के हस्ताक्षर हैं। लीग ने कहा कि फ्रांसीसी फुटबाॅल के पूर्व प्रयासों से पहले ही 20 लाख यूरो जुटाये जा चुके हैं।