News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक 2028 में टॉप 10 में रहना मुश्किल पर असम्भव नहीं खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि 2028 ओलम्पिक में पदक तालिका में शीर्ष दस में रहना मुश्किल लक्ष्य है लेकिन असम्भव नहीं और सरकार ने इसे हासिल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। रिजिजू ने कहा कि 2028 ओलम्पिक के लिए प्रतिभा तलाशने का काम शुरू हो चुका है और देशव्यापी लॉकडाउन उठने के बाद प्रक्रिया तेज हो जाएगी। दरअसल खेल मंत्री इन दिनों मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जो देश आज तक तैराकी और एथलेटिक्स में ओलम्पिक के पोडियम तक न पहुंचा हो उससे इस तरह की उम्मीद हास्यास्पद ही नहीं निरा बेवकूफी भरी बात है। खेल मंत्री रिजिजू ने टेबल टेनिस कोचों के साथ एक ऑनलाइन सत्र में कहा, 'हमने 2028 ओलम्पिक की पदक तालिका में भारत को शीर्ष 10 में देखने का लक्ष्य रखा है। यह मुश्किल है लेकिन असम्भव नहीं है।'उन्होंने कहा, 'कोरोना महामारी से उबरने के बाद हम विशेष टीमें बनाएंगे और हर खेल के लिए बनने वाली टीमों में मौजूदा और अनुभवी कोच और खिलाड़ी होंगे। ये टीमें देश के हर जिले में जाकर प्रतिभाएं तलाशेंगी। हमारे पास आठ साल हैं और मुझे यकीन है कि मौजूदा नीतियों के तहत भारत शीर्ष दस में होगा।' इस ऑनलाइन सत्र में भारत के पूर्व खिलाड़ी कमलेश मेहता, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव एमपी सिंह ने भी भाग लिया। इसका संचालन भारत के पूर्व इतालवी कोच मास्सिमो कोंस्टेंटिनी ने किया। रिजिजू ने कहा, 'भारत के लिए 2018 टेबल टेनिस में यादगार साल रहा जिसमें हमने एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक जीते। हम अगर वहां जीत सकते हैं तो ओलम्पिक में भी जीत सकते हैं।'