News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी। वजह यह है कि राष्ट्रीय महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका।अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है।
एआईबीए ने एक बयान में कहा, ‘भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका, जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया। भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा।’ भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था। अब यह सर्बिया के बेलग्राद में होगा। एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा, ‘सर्बिया बेहतरीन आयोजन में सक्षम है।’