News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इस साल उनके देश में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए। लिन ने कहा, ‘बेशक हम प्रार्थना कर रहे हैं कि इसका आयोजन हो, लेकिन हमें उसका सामना करना होगा जो हमारे सामने होगा।’
लिन ने उन चुनौतियों का जिक्र किया जिनका सामना आयोजकों को टूर्नामेंट का आयोजन करने की स्थिति में करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर से यहां टीमों को बुलाना बुरे सपने की तरह हो सकता है।’ टी20 विश्व कप का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है।