News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुंबई, (एजेंसी)। पिछले कुछ समय से भारत के लिये सीमित ओवरों की क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे केएल राहुल ने कहा कि विकेटों के पीछे दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने का बहुत अधिक दबाव रहता है, क्योंकि प्रशंसक आपसे काफी उम्मीदें लगाये रहते हैं।
धोनी ने विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेला है। राहुल ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में विकेटकीपर की भूमिका निभायी और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान भी उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली।