News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान नसरीन शेख का कहना है कि उनकी आर्थिक हालात खराब हो गई है। ऐसा समय आ गया, जब घर का राशन लगभग खत्म हो गया था। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते उनकी आय बंद है। अंत में भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) ने अपनी कप्तान को एक लाख रुपये की मदद मुहैया कराई। दिल्ली के शकूरपुर में रहने वाली नसरीन ने कहा कि मेरे पिता बर्तन बेचते हैं।
लॉकडाउन के कारण वह बाहर नहीं जा पा रहे हैं और पैसे नहीं कमा पा रहे हैं। आर्थिक हालत काफी खराब है। नसरीन एशियाई चैंपियनशिप और दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप में देश को गोल्ड दिला चुकी हैं। इस युवा खिलाड़ी ने भारत में 40 चैंपियनशिप खिताब जीते हैं। अपने पोषक आहार को तो छोड़िए वह दिन की जरूरी चीजों के लिए भी संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली सरकार से कई बार अपील की। मैंने ऑनलाइन भी अपील की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मैं उस दौर के करीब थी कि घर में राशन भी खत्म होने वाला था, तब महासंघ ने मेरी मदद की।