News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है और उन्होंने भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज को अपनी टीम के लिये सबसे बड़ा सरदर्द करार दिया। मध्यम क्रम के बल्लेबाज पुजारा ने 2018-19 में भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला जीतने में अहम भूमिका निभायी थी। कमिन्स से जब पूछा गया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है तो उन्होंने पुजारा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वे हमारे लिये असली सरदर्द थे।