News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर ‘काफी परेशान’ करते है और वह उन्हें ब्लॉक करने जा रहे हैं। चहल सोशल मीडिया पर सबसे व्यस्त भारतीय क्रिकेटरों में से एक है। गेल ने इंस्टाग्राम पर कहा कि मैं गंभीरता से टिकटॉक से बोलूंगा कि चहल को ब्लॉक करे। आप सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिलाते हैं। आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है। हम चहल से थक चुके हैं। मैं तुम्हें अपने
युजवेंद्र चहल
जीवन में फिर से नहीं देखना चाहता। मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं। कोरोना के कारण दुनिया भर में क्रिकेट सहित दूसरी खेल गतिविधियों पर रोक लगी है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों से जुड़ रहे है। इससे पहले विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ लाइव वीडियो सत्र के दौरान चहल को ‘गंवार’ करार दिया था।